बहराइच। दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को साॅय लगभग 06ः30 बजे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वायरल पोस्ट बहराइच में सवालों के घेरे में निष्पक्ष उपचुनाव के सम्बन्ध में स्पष्ट करना है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) उप निर्वाचन 2019 के मतदान व मतगणना हेतु जिला सूचना कार्यालय, बहराइच द्वारा कार्यालय में प्राप्त हो रहे समाचार पत्रों तथा सेटेलाइट चैनल के मीडिया प्रतिनिधियों को प्रेस-पास निर्गत किये गये हैं। पोस्ट में इस बात का उल्लेख करना कि उप चुनाव से पहले पत्रकारों के कवरेज पर रोक कहीं किसी घालमेल का नतीजा तो नहीं, के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद व निराधार है। सम्बन्धित के यह आरोप कि उपचुनाव हेतु सिर्फ चहीते पत्रकारों को सूचना विभाग ने मीडिया पास जारी किये हंै, उक्त आरोप भी पूरी तरह से असत्य, निराधार व भ्रामक है। इस बात की पुष्टि जनपद के मीडिया प्रतिनिधियों से स्वयं की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि जिला सूचना कार्यालय, बहराइच द्वारा किसी ऐसे समाचार-पत्र जिसके प्रकाशन की पुष्टि नहीं हो सकी, उनके किसी भी प्रतिनिधियों को मीडिया पास जारी नहीं किये गये है। अतः व्हाट्सएप पर पोस्ट किये गये असत्य व भ्रामक पोस्ट का कार्यालय द्वारा पूर्णतया खण्डन किया जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






