बहराइच। विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत रामनगर गुलरिया के संपर्क मार्ग के पुल की हालत यह है की पुल पर निकलना मुश्किल है ना तो पुल के किसी और दीवार है पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है इसी पुल से चौगाई धनी गांव धनकुट्टी भूधर गांव अवधूत गांव अनटाहांवा निबिया पुरैनी के लोगों का आवागमन रहता है जो हर वक्त किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है जहां सरकार हर गांव के विकास पर गंभीर हैं वही ग्राम पंचायत रामनगर गुलरिया के लोग को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार ग्रामीण नहर के इस पुल से गिरकर चोटिल हो चुके हैं इस संबंध में जब नहर विभाग के जेई बात किया गया तो जेई ने बजट का भाव बताया इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को लिखित और मौखिक किया फिर भी इस पर कोई कार्य नहीं कराया गया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






