बहराइच। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनपद में 20 अक्टूबर 2019 तक आयोजित होने वाले विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम कार्यालय बहराइच में परिवहन निगम के बस चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण के लिए 02 दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम कार्यालय बहराइच परिसर में आयोजित 02 दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं नेत्र परीक्षण शिविर में 163 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण 45 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजन में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ. बृजेश कुमार, नेत्र प्रशिक्षक जुहैब मिर्जा, फार्मासिस्ट विवेक सिंह व वार्डब्वाय विनोद कुमार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच अशोक कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) दया शंकर, प्रधान सहायक योगेन्द्र सिंह व अतीक उल्लाह खान, कनिष्ठ सहायक मनन हर्ष सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






