बहराइच। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) उप निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन हेतु नियुक्त किये गये रोज़गार सेवकों में से 06 रोज़गार सेवकों के समय से गल्ला मण्डी परिसर, बहराइच में उपसिथत न होने पर सभी दोषी 06 रोज़गार सेवकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी पी.डी. डीआरडीए अनिल कुमार सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली देहात को पत्र भेजा गया है। यह जानकारी देते हुए पीडी डीआरडीए श्री सिंह ने बताया कि ग्राम रोज़गार सेवकों ब्लाक जरवल के महेश कुमार, ब्लाक रिसिया के राम चन्दर, श्यामता प्रसाद, अमरेश कुमार, राम नरेश चैहान व ब्लाक विशेश्वरगंज के हरिराम के समय से गल्ला मण्डी परिसर में उपस्थित न होने के कारण जहाॅ पोलिंग पार्टियों की रवानगी में विलम्ब हुआ वहीं इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों के स्थान पर रिज़र्व कार्मिकों को पोलिंग पार्टी के साथ रवाना करना पड़ा। पीडी डीआरडीए श्री सिंह ने बताया कि सभी रोज़गार सेवकों को इस आशय के निर्देश जारी किये गये थे कि सभी कार्मिक 20 अक्टूबर 2019 को प्रातः 08ः00 गल्ला मण्डी परिसर में उपस्थित होंगे। इसके बावजूद उक्त 06 कार्मिकों द्वारा निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में घोर लापरवाही बरती गई जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विरूद्ध है। उक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली देहात को पत्र प्रेषित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






