बहराइच। शासन की प्राथमिकताओं में महिला परक कार्यक्रमों एवं योजनाओं को महिला अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण एवं स्थालीय निरीक्षण के सम्बंध में जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव कृषि विपणन एवं कृषि निदेशक व्यापार विभाग उ.प्र. श्रीमती ममता यादव ने प्रस्तावित तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला महाविद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं को प्रदेश की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होनें भ्रूण हत्या पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में हो रही भू्रण हत्या से जन्म से पहले ही बच्चों को पेट में ही मार दिया जाता है जो महापाप है। आप लोग समाज में प्रचार-प्रसार करे कि बेटी, बेटा एक समान है इसमें भेद-भाव न किया जाये। लड़किया भी आज कई क्षेत्रो में देश का नाम रोशन कर रही है। इसके उपरान्त श्रीमती यादव ने प्राथमिक विद्यालय कल्पीपारा व जूनियर विद्यालय दुलारपुर का भी निरीक्षण कर बच्चों के पठन-पाठन व शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






