बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) उप निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से कुल 25 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिसमें पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी द्वितीय 06-06, मतदान अधिकारी प्रथम 02 तथा 11 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित पाये गये। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये सभी मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि किसान पी.जी. कालेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रथम पाली में पीठासीन अधिकारी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक पाठशाला बसनेरा विवेक महेश्वरी व सहायक अध्यापक महसी आशीष दुबे मतदान अधिकारी द्वितीय मुख्य सेविका तेजवापुर रेनू वर्मा, वाणिज्यकर विभाग के लिपिक तरन्नुम बेगम, प्राथमिक विद्यालय नेवादा तेजवापुर की सहायक अध्यापिका नीलम यादव व मुख्य सेविका विशेश्वरगंज नीलम वर्मा तथा मतदान अधिकारी तृतीय सफाई कर्मी संजय, अनिल कुमार वर्मा, यदुनन्दन व उमाशंकर अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में पीठासीन अधिकारी अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र बृजेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी पयागपुर ओमप्रकाश, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कटिलिया दिनेश कुमार गुप्ता व पशुधन प्रसार अधिकारी गण्डारा विनोद कुमार, मतदान अधिकारी प्रथम बाल विकास परियोजना महसी के कनिष्ठ लिपिक रूपन लाल व ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार वर्मा, मतदान अधिकारी द्वितीय मुख्य सेविका नगर लज्जावती व सहायक अध्यापक प्राथमिक पाठशाला तेजवापुर पुष्पा तथा मतदान अधिकारी तृतीय सफाई कर्मी विजय कुमार उपाध्याय, महेश बाल्मीकि, राजेश कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार गौतम, दुर्गा प्रसाद व उदय राज अनुपस्थित पाये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






