बहराइच। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनपद में 20 अक्टूबर 2019 तक आयोजित होने वाले विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत मंगलवार को इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया। जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच अशोक कुमार ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को जानकारी दी कि 02 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व 04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। नशे की हालत में वाहन न चलाये तथा वाहन को चलाते समय कदापि मोबाइल फोन का उपयोग न करें। श्री कुमार ने कहा कि सभी लोगों को लाईसेंस प्राप्त कर लेने के पश्चात ही वाहन चलाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को सुझाव दिया कि वाहन का संचालन करते समय वाहन से सम्बन्धित समस्त अभिलेख अपने पास सुरक्षित रखें, ओवरस्पीडिंग तथा किसी प्रकार के स्टंट न करें, यातायात नियमों तथा मार्गों पर स्थापित संकेताकों को ध्यान में रखकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने से आप तथा दूसरे लोग सुरक्षित रहेंगे। जागरूकता कार्यक्रम को जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय व क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अन्सारी व यात्री कर अधिकारी ने भी सम्बोधित करते हुए मौजूद छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रधान सहायक योगेन्द्र सिंह व अतीक उल्लाह खान, कनि.सहा. मनन हर्ष सहित प्रवर्तन स्टाॅप एवं यातायात पुलिस तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत मंगलवार को ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा मुख्य चैराहों पर सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवर स्पीडिंग, मोबाइल फोन के उपयोग व नशे की हालत में वाहन संचालन के सम्बन्ध में चेकिंग अभियान संचालित कर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तीसरे दिन बुधवार को जनपद की विभिन्न तहसीलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अन्तर्गत आम जनमानस को जागरूक किया गया साथ ही बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के अभियोग में 115 वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही ओवरलोड भार वाहनों, यात्री वाहनों एवं बिना रिफ्लेक्टर के अभियोग में भी 60 वाहनों की जाॅच कर 15 भार वाहन, 06 यात्री वाहनों के चालान/बन्द की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में पुलिसएवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






