बहराइच। बलहा विधानसभा उपचुनाव के क्रम में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद संतोष यादव सनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह के साथ बलहा विधानसभा का दौरा किया मिहींपुरवा में चुनाव संदर्भ में दिशा-निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया बलहा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर के विभिन्न गांवों में पहुंचकर सपा प्रत्याशी श्रीमती किरन भारती के लिए वोट मांगा इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भेंट वार्ता में बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार से जनता ऊब चुकी है कब किस निर्दोष को मार दिया जाये कुछ कहा नहीं जा सकता अब तो प्रदेश में ऐसे हालात बन चुके हैं कि लोगों को अपनी सुरक्षा खुद करने की ज़रूरत है पुष्पेंद्र यादव को फर्जी इनकाउंटर में एक कोतवाल ने मार दिया उसके माँ, पिता दोनों आंख से अंधे हैं उसकी शादी के तीन माह में ही उसकी पत्नी को विधवा बना दिया गया है पुष्पेंद्र यादव का कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं था इसी दुःख में उनकी दादी का भी देहांत हो गया है समाजवादी पार्टी पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है पार्टी मुखिया अखिलेश यादव उनके परिवार से मिल चुके हैं और उसके परिजनों को न्याय दिलाने का वादा किया है इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष बाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल हुए अपने दौरे के क्रम में पार्टी नेताओं से बैठक कर जरुरी दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मीकि,अजितेश पांडेय मनी, महसी प्रभारी डॉ राजेश तिवारी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयंकर सिंह, राजेश चौधरी,चंद्र प्रकाश वर्मा,राजेंद्र मौर्या,सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, नानपारा के युवा नेता जिशान हाशमी, समीर खान,शाहबाज़ नसीम,वसीम अहमद,मोहम्मद निशाद खान गुड्डू,नानपारा के पूर्व चेयरमैन प्रत्यासी/मदर टेरेसा फॉउंडेशन के प्रदेश महासचिव शौकत अली फ़ैज़ी,राष्ट्रीय कवी/राष्ट्रीय संग़ठन सचिव सपा नेता अनवर फरीदी,सहित कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






