बहराइच। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जनपद में 20 अक्टूबर 2019 तक आयोजित होने वाले विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अनेक गतिविधियाॅ संचालित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत 15 अक्टूबर को जनपद के मुख्य चैराहों पर पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सीटबेल्ट, हेलमेट, ओवर स्पीडिंग, मोबाइल फोन का उपयोग, नशे की हालत में संचालन पर पुलिस विभाग के सहयोग से चेकिंग का कार्य, 16 को जनपद के मुख्य मार्गो पर एआरटीओ, पीटीओ, टीएसआई यातायात पुलिस व प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा ओवरलोड यात्री वाहन, कर बकाया यात्री वाहन एवं ओवरलोड भार वाहनों तथा 17 अक्टूबर को व्यवसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप, साईड मिरर, फिटनेस, परमिट आदि का चेकिंग कार्य किया जायेगा। इसी प्रकार 18 अक्टूबर को मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग/परिवहन विभाग द्वारा समस्त सीएचसी एवं जिला अस्पताल में पर स्वास्थ्य शिविर, 19 को परिवहन निगम बस स्टैण्ड बहराइच द्वारा परिवहन निगम की समस्त बसों का फिटनेस, रिफ्लेक्टर टेप की चेकिंग किया जाना एवं निगम के बस चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के स्वास्थ्य शिविर तथा 20 अक्टूबर को समस्त आटो डीलर्स/एनजीओ/परिवहन विभाग द्वारा प्रातः 09ः00 बजे से इन्दिरा स्टेडियम से बाईक रैली तथा सायं 07.30 बजे से दुघर्टना में मृत व्यक्तियों की स्मृति में पानी टंकी चैराहे से शहीद स्मारक तक कंैडल मार्च निकाला जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






