बहराइच। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इलेक्टोरल वेरीफिकेशन प्रोग्राम तथा पोलिंग बूथों के युक्तिकरण इत्यादि से सम्बन्धित सभी तैयारियों को 18 नवम्बर 2019 तक पूर्ण कर 25 नवम्बर 2019 को आलेख का प्रकाशन कर दिया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर 2019 तक आपत्ति एवं दावे प्राप्त कर 10 जनवरी 2020 तक उनका निस्तारण कर दिया जायेगा। आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 17 जनवरी 2020 तक अनुपूरक सूची तैयार 20 जनवरी 2020 को अन्तिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






