बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक बी.के. पांड्या की मौजूदगी में जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में उप निर्वाचन 2019 के लिए (ई.वी.एम.) इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन किया गया। इसके अलावा माइक्रोआब्जर्वर का भी रैण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, रिटर्निंग आफिसर कीर्ति प्रकाश भारती, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम, तकनीकी निदेशक एनआईसी एस.ए.एच. रिज़वी व एडीआईओ योगेश यादव, सहा.अभि. डीआरडीए आफताब हसन, भाजपा से श्रवण कुमार शुक्ल, कांग्रेस से गोपीनाथ, सपा से रिज़वानुल हक, सीपीआई से सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट व एनआईसी सहायक रमन गुप्ता, संदीप द्विवेदी व अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






