बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव द्वारा जानकारी दी गयी है कि जिलाधिकारी बहराइच के माध्यम से राजकीय महिला शरणालय अयोध्या में 24 जून 2018 से आवासित गुड़िया जिसकी आयु लगभग 19 वर्ष, पिता एवं पता अज्ञात के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव के मो.न. 9415111052 अथवा सहायक अधीक्षका राजकीय महिला शरणालय अयोध्या के मो.न. 7518024092 पर दी जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






