बहराइच। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है कि कृषि क्षेत्र में पोषक तत्वों/रासायनिक उर्वरको के संतुलित उपयोग को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से कृषि, सहकारिता, यू.पी. स्टेट एग्रो व अन्य सहवर्ती विभागों तथा उर्वरक विनिर्माता एवं प्रदायकर्ता संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 11 अक्टूबर 2019 को जनपद की समस्त न्याय पंचायतों, विकास खण्ड एवं जनपद मुख्यालय पर एक साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि 11 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में रबी मौसम में बोयी जाने वाली फसलों में उर्वरकांे की संतुलित मात्रा, सही समय व सही विधि द्वारा उर्वरकों का प्रयोग करने के साथ-साथ कृषकों के पास उपलब्ध मृदा स्वास्थ्य कार्ड में की गयी संस्तुतियों के अनुरूप उर्वरकों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित कृषकों को पीओएस मशीन में 3.0 वर्जन अपडेशन, बायोमैट्रिक के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की भी जानकारी प्रदान की जायेगी। श्री पाण्डेय ने जनपद के किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन का भरपूर लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






