बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व व पिरामल फाउण्डेशन के सहयोग से जनपद के 270 डेमो स्कूलों के 270 शिक्षकों की 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 03 चरणों में 01, 03 व 05 अक्टूबर 2019 को बीएसए कार्यालय के ट्रेनिंग हाल में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला के दौरान सभी शिक्षकों को छात्र अधिगम स्तर में वृद्धि उद्देश्य से नीति सूचकांक तथा स्कूलों में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों का आहवान किया प्रशिक्षण के दौरान दी गयी जानकारी स्कूलों में क्रियान्वित करायें ताकि जनपद के दूसरे स्क्ूल भी डेमो स्कूल से प्रेरणा प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि कार्यशाला में विकास खण्ड चित्तौरा, फखरपुर, कैसरगंज, जरवल, पयागपुर, विशेश्वरगंज, शिवपुर, रिसिया व बलहा के 20-20 विद्यालयों, विकास खण्ड महसी, तजवापुर, हुजूरपुर व अर्बन के 10-10 तथा ब्लाक मिहींपुरवा के 30 विद्यालयों के 01-01 शिक्षक कुल 270 विद्याालयों के 270 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






