बहराइच। उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन किसानों को रू. 2000=00 की एक अथवा दो किश्ते मिल चुकी हैं, उनमें से अधिकांश किसानों के पीएम-किसान पोर्टल पर फीड किये गये नाम तथा आधार में अंकित नाम में अन्तर होने के कारण उनकी तृतीय किश्त भारत सरकार द्वारा रोक दी गयी है। उनमें से अधिकांश किसानों के मोबाइल पर आनलाइन आधार सत्यापन कराये जाने से सम्बन्धित मैसेज भी आ रहे हैं। उप कृषि निदेशक डाॅ. सिंह ने किसानों को सुझाव दिया कि पीएमकिसान डाट जीओवी डाट इन पर फामर्स कार्नर पर जाकर आधार में अंकित नाम के अनुरूप अपना नाम स्वयं अथवा जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से संशोधित करा दें, ताकि उनके खाते में अगली किश्त भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान अपने ब्लाक अन्तर्गत राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ जाकर नाम में संशोधन करा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






