बहराइच। आलू बीज के विक्रय मूल्य में की गयी एक हज़ार रूपये प्रति कुन्टल की कमी
बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी पारथ नाथ ने जानकारी दी है कि विभाग द्वारा आलू बीज विक्रय के दर का निर्धारण कर दिया गया है। विभाग द्वारा निर्धारित विक्रय मूल्य के अनुसार सभी श्रेणी के आलू बीज के दामों में रू. 1000=00 प्रति कुण्टल की कमी की गयी है। विभाग द्वारा सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियों के विक्रय की दरें एक समान रखी है। विभाग द्वारा आधारीय प्रथम के रू. 1745=00, ओवर साईज़ (आधा. प्रथम) के लिए रू. 1320=00 तथा प्रमाणित/ट्रुथफुल आलू बीज के लिए रू. 1205=00 प्रति कुण्टल का दर निर्धारित किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि विभाग में प्रचुर मात्रा में आलू बीज उपलब्ध है। आलू बीज का वितरण प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आलू बीज विक्रय के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान अधिकारी के मो.न. 9411947376 व प्रभारी के मो.न. 9415061125 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग का बीज रोग व विषाणु रहित होता है। जिससे उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त होने से किसानों का उत्पाद बाजार में भी अच्छे मूल्य पर बिकता है। जिससे कृषकों को प्रति इकाई अधिक लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने जनपद के कृषकों से अपील की है कि प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर आलू बीज विक्रय का भरपूर लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






