बहराइच। श्री मां दुर्गा पूजा व प्रतिमाओं का विसर्जन तथा विजय दशमी त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से रविवार को देर शाम पुलिस लाइन में कोतवाली नगर व देहात तथा थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत आयोजित शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि विगत त्यौहारों के दौरान दोनों समुदाय के लोगों की ओर से सद्भाव कायम करने हेतु दिये गये सहयोग के कारण त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सका। समाज में सौहार्द एवं भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से दिये गये सहयोग के लिए दोनों समुदाय के लोग बधाई के पात्र हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कहीं पर कोई असहज स्थिति पैदा होती है तो उससे प्रत्यक्ष रूप से समाज के निर्धन, कमज़ोर तथा मरीज़ों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीएम व एसपी ने बैठक में मौजूद समाज के सभी जिम्मेदारान का आहवान किया कि आसन्न त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन को पूर्व की भांति सहयोग प्रदान करें। डीएम व एसपी ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले खुराफाती तत्वों से जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपटेगा। ऐसे लोगों पर सूचना तन्त्र अपनी निगाहे लगाये हुए है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर रखी है। इसके लिए टेक्नालाॅजी का भी भरपूर मदद ली जा रही है। नगर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से नज़र रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जायेगा। डीएम व एसपी ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों व सभासदों से अपेक्षा की कि वह भी ग्राम व वार्ड के मुखिया होने के नाते अपना फर्ज़ निभायें। यदि उनके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति है जो त्यौहार के अवसर पर गड़बड़ी पैदा कर सकता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें।
बैठक के दौरान सभी ग्राम प्रधानों व सभासदों के साथ-साथ नगर निकायों व जिला पंचायत राज विभाग को निर्देश दिया गया कि मूर्ति स्थापना स्थलों, विसर्जन मार्गों तथा विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश, मार्ग इत्यादि की व्यवस्था देख लें और जो कमियाॅ हो उन्हंे दुरूस्त करा दिया जाये ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा महा समिति के पदाधिकारियों से अपील की निर्धारित मार्गों से ही विसर्जन के लिए मूर्तियों को ले जाया जाय। ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग करते समय मा. उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का सभी अनुपालन सुनिश्चित करें। महासभा के पदाधिकारियों को यह भी सुझाव दिया गया कि संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन के अधिकारियों के साथ वोलन्टियर्स की उपस्थिति भी सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी श्री कुमार ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि बैठक के दौरान विद्युत, प्रकाश, जुलूस मार्ग, साफ-सफाई इत्यादि के सम्बन्ध में आयोजकों द्वारा जो भी समस्याएं बतायी गयी हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करा दिया जाय। साथ ही विसर्जन मार्गों पर यदि कोई अतिक्रमण व अवरोध हैं तो उन्हें भी तत्काल हटवा दिये जायें। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि बैठक में लिये गये निर्णयों से सभी सम्बन्धित को अवगत करा दें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग के साथ-साथ साफ-सफाई, प्रकाश, सम्पर्क मार्ग, विद्युत इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराये जायेंगे। श्री कुमार ने बताया कि त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर निगाह भी रखी जा रही है और दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गयी है। बैठक के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खाॅ, पं. हनुमान प्रसाद शर्मा, दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी, सोनू कुमार, दुर्गा यादव, किशोर प्रजापति, महेश चन्द्र मिश्रा सहित अन्य लोगों ने बिजली, पानी, प्रकाश, साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सुझाव दिये साथ ही जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि आसन्न त्यौहार भी जनपद में सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर बाबू राम यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे सहित अन्य अधिकारी, थानाध्यक्ष, दोनों समुदायों के गणमान्य व संभ्रान्तजन, सभासद, ग्राम प्रधान, श्री दुगाॅ पूजा समितियों के पदाधिकारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






