बहराइच। वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा किये जाने के उद्देश्य से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग एंव डब्लूडब्लूएफ के संयुक्त तत्वावधान तथा कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब एंव एसओएस टाइगर के सहयोग से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच अन्तर्गत 01 से 07 अक्टूबर 2019 तक आयोजित ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ के समापन अवसर पर कतर्नियाघाट रेंज के इको अवेरनेस सेंटर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सर्वोदय इंटर कालेज मिहींपुरवा ने प्रथम, बप्पा जी गर्ल्स इंटर कालेज चफरिया द्वितीय एंव राजकीय हाई स्कूल रमपुरवा मतेही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के आस-पास के स्थानों एवं ग्रामों में आयोजित विविध कार्यक्रम के विजेताओं को समापन समारोह के अवसर मुख्य अतिथि वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी जीत्रपी. सिंह द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ अन्तर्गत आयोजित की गयी निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में संध्या, प्रिया पटेल एंव जितेंद्र कुमार निबंध प्रतियोगिता सीनिअर वर्ग में अनुराग, सूरज एंव प्रमोद कुमार यादव, पेंटिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कु महक, रजनी कुमारी एंव पिंकी मौर्य, पेंटिंग सीनियर वर्ग में सोनम चक्रवर्ती, अंकुश कुमार एंव रानी देवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसएसबी 59वीं वाहिनी के जवानों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता में मोनिका यादव, के.एम. भारती तथा रंगलाल गुर्जर क्रमशः प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान तथा श्याम कुमार राणा, ज्योति एंव क. मोहिनी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 वनकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा वाणी सप्ताह के कार्यकर्मो में सहयोग करने वाले विद्यालय एंव शिक्षको को भी सम्मानित किया गया। एस ओ एस टाइगर संस्था द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने में उत्कृष्ट हेतु कार्य हेतु गंगापुर के ग्राम प्रधान रमेश सिंह, रानाफार्म इको विकास समिति के अध्यक्ष हरिकेश चैबे, शिक्षक बप्पा जी इण्टर कालेज मोहम्मद जोहेब खान तथा वन अधिवक्ता कौंसिल सुरेश कुमार को शिकार के केसों की बेहतर पैरवी हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डब्लू डब्लू एफ द्वारा पिछले माह हिंसक वन्य जीवों के हमले में घायल कल्लू कुमार निवासी ग्राम विशुन टांडा एंव कृपाराम निवासी ग्राम सिरसियांपुरवा को 10-10 हजार रुपये का आर्थिक सहायता धनराशि का चेक प्रदान किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि स्थानीय समुदाय, एस.एस.बी., वन विभाग तथा पुलिस विभाग की सक्रियता से इस वन्य जीव प्रभाग में वन्य जीवों का संरक्षण सफलता पूर्वक किया जा रहा है। भविष्य में स्कूलों एंव अन्य संस्थाओं की मदद से आमजन की सहभागिता को और बढ़ाया जाएगा तथा जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों वन और वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागयक किया जायेगा। उप प्रभागीग वनाधिकारी यशवंत ने वन्य जीव संरक्षण के महत्व को बताया। डब्लूडब्लूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने पूरे सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब द्वारा कतर्नियाघाट रेंज में वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर तैनात राजकीय हथिनी चम्पाकली एंव जयमाला को भोज कराया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट पीयूष मोहन ने किया। कार्यक्रम में थाना सुजौली के निरीक्षक ए.के. त्यागी, वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी मुर्तिहा दयाशंकर सिंह, निशानगाढ़ा के ए.एम. यादव, सुजौली के एस.के. आर्या, मोतीपुर के प्रमोद श्रीवास्तव, उप रेंज अधिकारी धर्मापुर व ककरहा, कतर्नियाघाट फ्रेंडस क्लब के भगवानदास लखमानी व एसओएस के फैज़ मोहम्मद खान सहित कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कर्मचारियों के साथ स्थानीय समुदाय तथा स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






