बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक अवनीश तिवारी ने आमजन से अपील की है कि बलहा उप चुनाव से सम्बन्धित कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ पर उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान आचार-संहिता का उल्लंघन, निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों का प्रयोग, भाड़े पर लाये लोगों को रैलियों और जुलूसों में शामिल करना, बिना अनुज्ञा के चुनाव प्रचार में वाहनों का प्रयोग, चुनाव में खर्च की सूचना न देना या कम खर्च की सूचना देना, वोटरों को रिझाने के लिए नकद रूपये या सामान बाॅटना, वोटरों को शराब/नशे की सामग्री बाॅटना, वोटरों को टोकन देना, एसएमएस भेजना, राजनैतिक कार्यकर्ताओं और वोटरों को कैश बाॅटना, वोटरों को व्यक्ति विशेष को वोट देने के लिए दबाव डालना या वोट न देने के लिए धमकाना इत्यादि से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करायी जा सकती हैं। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति सी विजिल एप के माध्यम से भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा उप निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना कर दी गयी है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-239201 तथा 05252-239205 है। इसके अतिरिक्त तहसील नानपारा में स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05253-232203 है जिसके प्रभारी एबीएसए बलहा तथा तहसील मोतीपुर में स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 9621984265 है, जिसके प्रभारी एबीएसए मिहींपुरवा हैं। उप निर्वाचन की अवधि के दौरान स्थापित कन्ट्रोल रूम राउण्ड-द-क्लाक (चैबिसो घण्टे) कार्य करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






