बहराइच। वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा किये जाने के उद्देश्य से 01 से 07 अक्टूबर 2019 तक मनाये जा रहे ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ के पाॅचवे दिन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बहराइच द्वारा सेंट नार्बेट स्कूल में वन्य जीव फोटोग्राफर व विशेषज्ञ चन्दन प्रतीक द्वारा खींची गयी वन्य प्राणियों की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ फीता काटकर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी आयोजन के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सराहना करते हुए कहा कि वन्य जीव फोटोग्राफर व एक्सपर्ट चन्दन प्रतीक द्वारा अपने 16 वर्षो के कैरियर में खींचे गये फोटो की प्रदर्शनी से बच्चों में पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा व संवर्धन का जज़्बा पैदा होगा। श्री सिंह ने वन्य प्राणियों की महत्ता तथा उनके होने और न होने की स्थिति में पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला तथा जलवायु परिवर्तन के सम्बन्ध में व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। वन्यजीव फोटोग्राफर चन्दन प्रतीक ने 16 वर्षीय फोटोग्राफी कैरियर के दौरान वन एवं वन्यजीवों हुए अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किये तथा बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का भी जवाब दिया। श्री प्रतीक ने बच्चों के साथ संवाद कायम करते हुए उन्हें इस बात की भी जानकारी दी वह किस प्रकार से वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। उप प्रभागीय वनाधिकारी पी.सी. पाण्डेय द्वारा जीव जन्तुओं की विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम के आयोजन क्षेत्रीय वनाधिकारी डीके सिंह ने फोटो प्रदर्शनी के सफल आयोजन में दिये गये सहयोग के लिए विद्यालय के जिम्मेदारान का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डेनिस डिसूजा, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






