बहराइच। जनपद में माॅ दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने लिए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्टेटिक की तैनाती की गयी है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों कस्बा रूपईडीहा से निकलने वाले मूर्ति विसर्जन जुलूस के लिए पशु चिकित्साधिकारी बाबागंज डाॅ. प्रदीप कुमार 9838015305 व नवाबगंज के डाॅ. पंकज सिंह, कस्बा नानपारा के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बलहा फूलचन्द मौर्य मो.न. 8765958889 व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नानपारा राम चन्द्र वर्मा मो.न. 9839290488, कस्बा मिहींपुरवा के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा आशीष कुमार सिंह मो.न. 8765958892 व पशु चिकित्साधिकारी मिहींपुरवा डा. विनोद कुमार मो.न. 7398281794, स.न.ख. प्रथम नानपारा अधि.अभि. उग्रसेन मो.न. 941540967 व अधि.अभि स.न.ख. नानपारा विनय कुमार मो.न. 9453565392 को स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं। इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के अन्तर्गत स्थित गायघाट के लिए अधि.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा हरि ओम वर्मा मो.न. 9454415210 व पशु चि.अधि. मिहींपुरवा डा. विनोद कुमार मो.न. 7398281794, जरवल कस्बा व जरवल रोड के लिए खाद्य सुरक्षा अधि. कैसरगंज अनन्त स्वरूप मो.न. 8979299111 व पशु चि.अधि. जरवल डाॅ. राजीव कुमार 9838296161, घाघराघाट पर आने वाली प्रतिमाओं के लिए अ.अभि. ग्रा.अभि.वि. राहुन यादव मो.न. 7905189860 व पशु चि.अधि. जरवलरोड मो.न. 7071279228, कैसरगंज कस्बा के लिए एबीएसए कैसरगंज रमन सिंह मो.न. 8765958885 व पशु चि.अधि. कुण्डासर डाॅ. अनुराग यादव मो.न. 9415518906, फखरपुर कस्बा के लिए एबीएसए नगर अजय द्विवेदी मो.न. 9839519600 व पशु चि.अधि. फखरपुर डा. अनिल पाल मो.न. 7985758781, तहसील कैसरगंज के अन्तर्गत गण्डारा क्षेत्र के लिए एबीएसए महसी धर्मेन्द्र कुमार पाल मो.न. 8765958896 व पशु चि.अधि. खैराबाज़ार डाॅ. धीरज 7376976711, तहसील पयागपुर अन्तर्गत गंगवल बाजार के लिए एबीएसए हुजूरपुर ए.के. श्रीवास्तव मो.न. 8765958893 व पशु चि.अधि. शिवदहा डाॅ. कुन्दन सिंह 9795777122 स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं। इसके अलावा तहसील पयागपुर अन्तर्गत पयागपुर बाजार के लिए पशु चि.अधि. कलाम सतरही डाॅ. हेमन्त सिंह मो.न. 9454489329 व पशु चि.अधि. चित्तौरा डाॅ. वी.एन. प्रताप मो.न. 9956886458, तहसील पयागपुर अन्तर्गत विशेश्वरगंज बाजार के लिए एबीएसए विशेश्वरगंज ए.के. सिंह मो.न. 8765958887 व पशु चि.अधि. कटरा बहादुरगंज डाॅ. राजेश मोहन मो.न. 9415048882, तहसील पयागपुर अन्तर्गत पुरैना बाजार के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बृज लाल मो.न. 8765958893 व पशु चि.अधि. हुजूरपुर डा. ज्ञानेन्द्र किशोर मो.न. 9452058571 तथा तहसील नानपारा अन्तर्गत नवाबगंज बाजार, ग्राम मोहरबा व रिसिया बाजार के लिए एबीएसए रिसिया सत्यदेव मो.न. 8765958894 व पशु चि.अधि. बेहड़ा डाॅ. विनोद कुमार मो.न. 8400200806 स्टेटिक मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






