बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षक अवनीश तिवारी ने सहायक व्यय प्रेक्षकों, लेखा टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, फ्लाईंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम प्रभारी तथा मीडिया प्रमाणन समिति के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में अब तक हुए कार्यों का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि सभी दल टीम भावना के साथ कार्य करते हुए व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान एफ.एस.टी. व एस.एस.टी. टीमों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान लोगों से सम्पर्क स्थापित होने पर एक मोबाइल नम्बर एक दूसरे के साथ शेयर करें इससे भी व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त करने में आसानी होगी। सभी टीमें व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते समय भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगी। बैठक के दौरान लीड बैंक प्रबन्धक को निेर्देश दिया गया कि बैंकों के लेन-देन पर निगरानी रखी जाय। व्यय प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि स्टैटिक व एफ.एस. टीमों द्वारा जो भी कार्यवाही की जाय उसकी फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाये तथा बेहतर से बेहतर डाक्यूमेन्टेशन भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यवाही करते समय हमारे पास औचित्यपूर्ण ठोस प्रमाण अवश्य होना चाहिए। व्यय प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि एस.एस. टीमें व्यय संवेदनशील बस्तियों को चिन्हित कर अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा में नकदी, हथियार एवं गोला-बारूद के लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर सतर्क दृष्टि रखें। बैठक के उपरान्त व्यय प्रेक्षक ने नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति तथा लाइज़न आफिसर सतीश राघवेन्द्रम के साथ निर्वाचन/शिकायत कन्ट्रोल तथा सी-विजिल एप काउन्टरों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि कन्ट्रोल के दूरभाष नम्बरों तथा सी-विजिल का पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी कराया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






