बहराइच। श्री माॅ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व्यवस्था एवं उक्त अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभगाार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने दुर्गा पूजा महा समिति के पदाधिकारियों से अपील की निर्धारित मार्गों से ही विसर्जन के लिए मूर्तियों को ले जाया जाय। ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग करते समय मा. उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का सभी अनुपालन सुनिश्चित करें। महासभा के पदाधिकारियों को यह भी सुझाव दिया गया कि संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन के अधिकारियों के साथ वोलन्टियर्स की उपस्थिति भी सुनिश्चित करायी जाय। बैठक के दौरान सभी का आहवान किया गया कि एक दूसरे के सहयोग से मिसाली भाई चारे के साथ आसन्न त्यौहारों को सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक के दौरान विद्युत, प्रकाश, जुलूस मार्ग, साफ-सफाई इत्यादि के सम्बन्ध में जो भी समस्याएं बतायी गयी हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करा दिया जाय। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि बैठक में लिये गये निर्णयों से सभी सम्बन्धित को अवगत करा दें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग के साथ-साथ साफ-सफाई, प्रकाश, सम्पर्क मार्ग, विद्युत इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराये जायेंगे। श्री कुमार ने बताया कि त्यौहार के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर निगाह रखी जा रही है। बैठक के दौरान दुर्गा पूजा महा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों जय प्रकाश शर्मा, परशुराम कुशवाहा, पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा, सुदामा प्रसाद मिश्रा, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित अन्य द्वारा विसर्जन/जुलूस मार्गों की मरम्मत, विद्युत तारों, विद्युत एवं जलापूर्ति, साफ-सफाई, विसर्जन स्थलों पर प्रकाश इत्यादि की समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौजूद उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ तहसीलवार की गयी तैयारियों इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण के रवीन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






