बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक अवनीश तिवारी जनपद पहुॅच गये हैं। व्यय प्रेक्षक श्री तिवारी आयकर विभाग महाराष्ट्र में संयुक्त आयुक्त आयकर के पर पर तैनात हैं। व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 8765003450 तथा दूरभाष नम्बर 05252-239207 है। व्यय प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सूट संख्या 02 में ठहरे हुए हंै। कोई भी इच्छुक व्यक्ति पूर्वान्ह 11ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक तक व्यय प्रेक्षक से भेंट कर सकते हैं। व्यय प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के सहायक अभियन्ता सतीश राघवेन्द्रम मो.न. 9415465913 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






