बहराइच। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड प्रथम द्वारा जानकारी दी गयी है कि 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन से पोषित माधवरेती व टेलीफोन एक्सचेन्ज़ को अलग करने हेतु 02 अदद नये फीडर लगाये जाने का कार्य 05 अक्टूबर 2019 को प्रस्तावित है। जिस कारण प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक माधवरेती, सूफीपुरा, कटी चैराहा, नगर सच्चा आश्रम, जगतापुर, विष्णुपुरी कालोनी, बन्दरियाबाग, बड़ीहाट, दीवानी कचेहरी, डी.एम. आवास एवं कालोनी, फायर स्टेशन, पीपल तिराहा व विकास भवन आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय ने जानकारी दी है कि 132 के.वी. धौराहरा से पोषित 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र कैलाशपुरी लाइन का मरम्मत कार्य 05 अक्टूबर को कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण 05 अक्टूबर को प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र कैलाशपुरी से संचालित क्षेत्रों बिछिया, चफरिया, बरदिया, बड़खड़िया, सुजौली आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






