बहराइच। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की 150वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर 02 अक्टूबर 2019 को जनपद के ग्राम, नगर, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ‘‘फिट इण्डिया प्लाॅगिंग रन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच से क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी के नेतृत्व में आयोजित ‘‘फिट इण्डिया प्लाॅगिंग रन’’ में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी व आमजन सम्मिलित हुए। इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम से पानी टंकी चैराहा, विकास भवन से कलेक्ट्रेट होते हुए वापस स्टेडियम तक आयोजित फिट इण्डिया प्लाॅगिंग रन में सम्मिलित खिलाड़ियों ने जागिंग करते हुए रास्ते से प्लास्टिक का कचरा एकत्र कर आमजन को वन टाईम प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने का सन्देश दिया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व विकास भवन पहुॅचने पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने ‘‘फिट इण्डिया प्लाॅगिंग रन’’ में सम्मिलित प्रतिभागियों का स्वागत किया। इसके अलावा गांधी जयन्ती के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चैहान के द्वारा प्लास्टिक मुक्ति अभियान की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी उमा शंकर पाण्डेय, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गाॅधी जयन्ती के अवसर पर शहरी क्षेत्रों, नगर पंचायतों एवं गाॅवों में मलिन बस्ती में सफाई एवं स्वच्छता के कार्यक्रम संचालित किये गये। कुष्ठ आश्रम/चिकित्सालय में कुष्ठ रोगियों की पहचान,, चिकित्सा एवं कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह द्वारा कुष्ठ रोगियों को फल, भोजन व अंग-वस्त्र का वितरण किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन, तारा गल्र्स इण्टर कालेज व गाॅधी इण्टर कालेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में महात्मा गाॅधी जी के जीवन से सम्बन्धित चित्रकला, वाद-विवाद तथा निबन्ध इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गाॅधी जयन्ती के अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन में विचार गोष्ठी, स्थानीय श्री गांधी आश्रम मंे चरखा द्वारा सूत कातने की प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






