बहराइच। गाॅधी जयन्ती के अवसर पर इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच द्वारा बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित क्रास कन्ट्री दौड़ को मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि बालकों के लिए स्टेडियम गेट से 05 कि.मी. तथा बालिकाओं के लिए स्टेडियम के अन्दर ही 03 कि.मी. क्रासकंट्री रेस आयोजित की गयी थी। बालक वर्ग में सूरज कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार शाक्य, अजय कुमार चैहान, आशीष कुमार व शंकर सिंह ने क्रमशः प्रथम से षष्ठम् स्थान प्राप्त किये। जबकि बालिका वर्ग में नेहा यादव, दृष्टि पाण्डेय व प्राची शुक्ला क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि काशिव जोशी, यशस्वनी व रिया वर्मा को सांत्वना पुरस्कार पर संतोष करना पड़ा। रेस की समाप्ति पर मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बालक वर्ग तथा भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने बालिका वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया। उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव की ओर से प्रतिभागी खिलाड़ियों को फल का वितरण किया गया। जबकि क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी, वरिष्ठ खेल प्रेमी सरजीत सिंह, राकेश सिंह, डा. दानिश व प्रेम अग्रवाल की ओर से भी नकद पुरस्कार प्रदान किये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






