बहराइच। गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जिला नगरीय विकास अभिकरण, बहराइच के तत्वावधान में गेंद घर मैदान से कलेक्ट्रेट तक आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता जागरूकता रैली में परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, जिला मिशन प्रबन्धक श्रीमती ज्योति तिवारी, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ए.ई. अमित कुमार सिंह, डूडा द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह सतीश ग्रामोद्योग संस्थान व शक्ति शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






