बहराइच। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की 150वीं वर्षगाॅठ के अवसर पर 02 अक्टूबर अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वावधान में संजीवनी लाॅ कालेज कीर्तनपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव ईश्वर शरण कन्नौजिया की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लाॅ कालेज के प्राचार्य आर.एन. सिंह, एस.ओ.डी. लाॅ सी.पी. सिंह, प्रवक्ता लाॅ सुधाकर प्रसाद त्रिपाठी व ए.के. कन्नौजिया द्वारा गाॅधी जी के ‘‘अहिंसा परमो धर्मों’’ तथा गाॅधी जी के द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘‘सत्य का प्रयोग’’ का वर्णन करते हुए छात्र-छात्राओं को अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय तथा गाॅधी जी के आदर्शों पर चलने तथा भारतवर्ष की आज़ादी में उनके द्वारा दिये गये बहुमूल्य योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ईश्वर शरण कन्नौजिया ने ए.डी.आर. की भूमिका, ज़रूरतमन्दों को न्याय दिलाये जाने में विधिक सेवा प्राधिकरण भी भूमिका, मध्यस्थों एवं संधिकर्ताओं के प्रयासों से सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण, पी.एल.वी. की भूमिका, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, सुलह समझौता केन्द्र की भूमिका तथा नालसा द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। श्री कन्नौजिया ने लोक उपयोगी सेवाओं यथा वायु, सड़क, जल, डाक, टेलीफोन सेवाओं, विद्युत, जल व प्रकाश, यात्री एवं सामान परिवहन, चिकित्सीय बीमा, बैंक, आवास से सम्बन्धित सेवाओं के बाबत समस्या के निदान में स्थायी लोक अदालत की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सेवाओं के सम्बन्ध में कोई भी इच्छुक व्यक्ति स्थायी लोक अदालत में आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकता है। इस अवसर पर तहसीलदार कैसरगंज शिव प्रसाद, प्रवक्ता आर.के. पाठक, मनीष श्रीवास्तव व आर.पी. सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल उमेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, लाॅ कालेज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मी भी मौजूद रहे। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






