बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों यथा समाजवादी पार्टी से किरन भारती, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया से कोयली, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से मनु देवी, बहुजन समाज पार्टी से रमेश चन्द्र तथा भारतीय जनता पार्टी से सरोज सोनकर द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये। इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थियों यथा बहुजन मुक्ति पार्टी से धनपत प्रसाद, जय हिन्द समाज पार्टी से बैजनाथ व जन अधिकार पार्टी से राम दयाल तथा निर्दलीय किरन देवी, देवी प्रसाद व लाल चन्द्र द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये। नामांकन के लिए निर्धारित स्थल मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय कक्ष पर रिटर्निंग आफिसर कीर्ति प्रकाश भारती द्वारा की गयी संवीक्षा की कार्यवाही के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक बी.के. पांड्या भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






