बहराइच। वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा किये जाने के उद्देश्य से विश्व प्रकृति निधि (डब्लू.डब्लू.एफ.) व कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 01 से 07 अक्टूबर 2019 तक आयोजित होने वाले ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ का शुभारम्भ मोतीपुर रेन्ज से हुआ। वन्य प्राणी सप्ताह के प्रथम दिन मोतीपुर इको पर्यटन परिसर से क्षेत्रीय वनाधिकारी मोतीपुर आनन्द प्रसाद आर्या व ककरहा के इरफान अंसारी तथा डब्लू.डब्लू.एफ. के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन के नेतृत्व में जागरूकता रैली आयोजित की गयी। वन एवं वन्य जीवों के प्रति लोगों में जागरूकता का सन्देश देने के उद्देश्य से आयोजित रैली ने मोतीपुर बैरियर से ग्राम मोतीपुर, गुजराहना, अजीजपुरवा एंव तुलसीरामपुरवा इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया। जागरूकता रैली में इस रैली में मिहींपुरवा स्थित सर्वोदय इंटर कालेज, नवयुग इंटर कालेज, ममतारानी इंटर कालेज, शिव प्रसाद बिन्देश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज सेमराहना व मोगली विद्यालय मोतीपुर के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों, मोतीपुर एंव ककरहा रेंज के वनकर्मियों, ग्राम प्रधान गंगापुर रमेश सिंह एंव ग्राम वन समिति खड़िया के अध्यक्ष जोखन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ के प्रथम दिन मोतीपुर इको पर्यटन परिसर में सर्वोदय इंटर कालेज, नवयुग इंटर कालेज, ममतारानी इंटर कालेज व शिव प्रसाद बिन्देश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज सेमराहना के छात्र-छात्राओं के बीच ‘‘पर्यावरण संरक्षण में वन्य जीवों की भूमिका’’ विषय पर निबन्ध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि मोगली विद्यालय मोतीपुर के छात्र-छात्राओं के लिए वन्य जीवों के मिट्टी माॅडल की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जागरूकता रैली एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कराने में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण अब्दुल रशीद खान, अमरनाथ मौर्य, राजेन्द्र गुप्ता, सुश्री रचना वर्मा, एस.टी.पी.एफ. के आरक्षी अनिल कुमार पाण्डेय, डब्लू.डब्लू.एफ. के फील्ड सहायक मंसूर अली एंव मोतीपुर रेंज के वन रक्षक शिव कुमार शर्मा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






