बहराइच। अधि.अभि. विद्युत बहराइच द्वारा जानकारी दी गयी है कि 29 सितम्बर 2019 को संदिग्ध विद्युत उपभोक्ताओं की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान मो. ब्रहम्णीपुरा में विद्युत उपभोक्ता प्रदुमन नाथ खरे व अमर नाथ खरे के मीटर को संदिग्ध पाया गया। संदिग्ध मीटर की जांच करने पर ज्ञात हुआ कि मीटर को टेम्पर्ड कर विद्युत का उपभोग किया जा रहा था। पूछ-ताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उपभोक्ता एवं क्षेत्र के मीटर रीडर की मिली भगत से मीटर में टैम्पर्ड किया गया है। इस सम्बन्ध में दोषी उपभोक्ताओं एवं दोषी मीटर रीडर राकेश कुमार जोशी के विरुद्ध अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत मीटर को टेम्पर्ड कर विद्युत उपयोग करने के आरोप में प्रथम सूचना दर्ज करा दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






