बहराइच। नानपारा कोतवाली पुलिस ने नगर में 2 स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे लगवाएं हैं आज उसका उत घटन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र कुमार सिंह ने किया अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने इस मौके पर बताया कि नगर के गोयल तिराहे,और इमामगंज चौराहे पर स्थानीय पुलिस ने अपने पैसों से इन कैमरों को लगवाया है उन्होंने कहा कि कोतवाली दफ्तर में इस कैमरे के माध्यम से मुख्य मार्ग पर पूरी तरह से नज़र रखी जायेगी इन कैमरों के लगने से अपराधों में कमी आयेगी आये दिन मुख्य बाजार में बाइक,साईकल,और गले से महिलाओं के चेन पुलिंग की घटना प्रकाश में आती रहती है इन कैमरों के कारण इस पर अंकुश लग सकता है और मुख्य बाजार में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग सकती है इस मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा ने पुलिस के इस पहल की प्रसंसा की और आगे भी ऐसे ही कार्य किये जाने की बात कही इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नानपारा,कोतवाली प्रभारी सहित सभी उप निरीक्षक और आरक्षी मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






