बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में (ई.वी.एम) इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रथम रेण्डमाइज़ेशन का कार्य किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, प्रभारी अधिकारी ईवीएम अधि.अभि. जलनिगम आरबी राम, एडीआईओ एनआईसी योगेश यादव, भा.ज.पा. प्रतिनिधि श्रवण कुमार शुक्ला, कांग्रेस के गोपीनाथ, सीपीआई के सिद्धनाथ श्रीवास्तव, एन.सी.पी. से राजेश कुमार श्रीवास्तव, बहुजन समाज पार्टी से चन्द्रिका प्रसाद गौतम, समाजवादी पार्टी से डाॅ. विकास दीप वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल से मोहम्मद समीर सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






