बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 अन्तर्गत नामांकन के अन्तिम दिन निर्दल देवी प्रसाद व लाल चन्द्र, भारतीय जनता पार्टी से सरोज सोनकर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से मनु देवी, समाजवादी पार्टी से किरन भारती, जन अधिकार पार्टी से राम दयाल, बहुजन मुक्त पार्टी से धनपत प्रसाद, सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी से लक्ष्मी रानी, स्वतन्त्र पार्टी से किरन देवी, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया से कोयली, जय हिन्द समाज पार्टी से बैजनाथ द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। उल्लेखनीय है कि नामांकन के पाॅचवें दिन बहुजन समाज पार्टी से रमेश चन्द्र द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। इस प्रकार से कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






