बहराइच। आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व डी.आई.जी. डा. राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में उप निर्वाचन हेतु नामित किये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ उप निर्वाचन के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा की। आयुक्त व डीआईजी ने सम्बन्धित एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि विधानसभा उप निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रिवेन्टिव एक्शन को कड़ाई के साथ धरातल पर लागू करें तथा आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पूरी निष्पक्षता के साथ लागू किया जाय। जिले की एक ही विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के दृष्टिगत आयुक्त ने तकनीकी निदेशक एन.आई.सी. एस.ए.एच. रिज़वी को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों में योग्य व अनुभवी अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाय। श्री कुमार ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि एसडीएम व सीओ को ज़ोनल मजिस्ट्रेट व ज़ोनल पुलिस अधिकारी तथा प्रथम श्रेणी के अधिकारियों को ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी जाय। विधानसभा उप निर्वाचन को शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आयुक्त व डीआईजी ने असामाजिक तत्वों के चिन्हांकन की कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कर गुण्डा एक्ट, जिला बदर, बाउण्ड डाउन के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायें इससे निर्वाचन क्षेत्र में अच्छा सन्देश जायेगा। एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए विभिन्न स्तरों पर गठित टीमों के कार्यो की नियमित रूप से गहन समीक्षा करते रहें। एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के भ्रमण के समय वर्नबिलिटी, संवेदनशीलता आदि के कारकों के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त करे तथा गरीबों की बस्ती में अवश्य जाकर उनसे बात करें, इससे ऐसे लोगों में विश्वास पैदा होगा। बैठक के दौरान आयुक्त ने मौजूद प्रभारी अधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए की गयी तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से उप निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराने के सम्बंध में आयुक्त व डीआईजी द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा निर्देशो के लिए अभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप बलहा (अ.जा.) विधानसभा उप चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी जयचन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर रामचन्द्र यादव, नानपारा राम आश्रय वर्मा, कैसरगंज रामजीत मौर्य, महसी एसएन त्रिपाठी, पयागपुर बाबूराम, मिहींपुरवा मोतीपुर कीर्ति प्रकाश भारती, सीओ नगर टीएन दूबे, नानपारा अरूण चन्द्र, कैसरगंज टी.एन. द्विवेदी, महसी शंकर प्रसाद, पयागपुर नरेश सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधुसूदन आर्य सहित निर्वाचन प्रकिया के सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






