बहराइच। जनपद बहराइच में समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के पद पर सुशोभित लवी मिश्रा ने कड़ी मेहनत के बाद पीसीएस की परीक्षा में एक बार फिर अपना परचम लहराकर कोषाधिकारी के पद को हासिल किया साथ ही अपने गतिमान पद से आज कोषाधिकारी पद की ट्रेनिंग लखनऊ के लिए उन्हें जिलाधिकारी बहराइच ने जनपद से मुक्त कर दिया, उनके विदाई समारोह के दौरान कार्यालय के कर्मचारियों की आंखे नम हो गई,उनके सौम्य व्यवहार और विभाग में उनके आने के बाद उन्होंने समाज कल्याण विभाग विकास को पूरी मेहनत से एक अलग सी गतिशीलता प्रदान करती रही, जिसके लिए विभाग में हमेशा उनकी चर्चा रहती थी। कर्मचारियों में जोश भरना उनका उत्साहवर्धन करना तो कोई उनसे सीखे। अपने विदाई समारोह के अवसर पर भी लवी मिश्रा ने कहा कि सभी कर्मचारियों को अपनी कर्त्तव्य निष्ठा के साथ अपने कार्य को सही तरीके से निभाना चाहिए। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक देवव्रत शर्मा ने बुक्के भेंटकर उन्हें शुभकामनाये देते हुए कहा कि हम सभी की भावनाएं आपको जनपद व विभाग छोड़ने की अनुमति तो नही देती पर ईश्वर से प्रार्थना है कि नित-प्रतिदिन आप नए कीर्तिमान स्थापित करें, और ऐसे पद पर सुशोभित हो जहा से हजारों – लाखों जन सामान्य लोगों की मदद करने में सक्षम होकर लोगों के दिलों मे बसने का काम करेंगी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक देवव्रत शर्मा, अजय पाल सिंह, आसाराम,अजीत मिश्रा,अविनाश शुक्ला,राज नारायण पाल, ओमप्रकाश गौतम,वीरेंद्र कनौजिया,किशनलाल, मसी उल्लाह अंसारी, कमलाकांत आर्या,रमेश कश्यप, अजय कुमार, अमृतलाल,जगदीश प्रसाद,अंशिका यादव एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






