सन्त कबीर नगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार डॉ लालचंद्र मद्धेशिया की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद, लखनऊ के तत्वावधान में पशुपालन विभाग द्वारा जागरूक पशुपालकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर पशु अस्पताल विकास खण्ड सांथा पर जागरूक किसानों हरिश्चन्द्र द्विवेदी-ककरहिया, रमानाथ- बेलवा मिश्र, प्रमोद निषाद-गौरी राई,विनोद दूबे-महदेवा नानकार,रामशंकर-परसोहिया, विष्णु स्वरुप -भुलकी,विनोद कुमार यादव-जोलहपुरवा, रीना-हसवापार,रामानंद-डबरा, शिवदास यादव -ग्राम प्रताप पुर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पशु चिकित्साधिकारी सांथा डाक्टर राकेश धर द्विवेदी, पशु धन प्रसार विनोद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






