बहराइच। रुपईडीहा नेपाल बार्डर पर आज करीब 3:00 बजे सब्जी मंडी के निकट एक नेपाली महिला के गले से एक युवक ने प्रहार करते हुए सोने की चेन छीन ली और तेज गति से कच्ची लाइन मोहल्ले के गली कूचे में भागा इस पर महिला चिल्लाई और कुछ मोहल्ले वासी उसके पीछे दौड़े कच्ची लाइन स्थित बर्तन व्यवसाई महेश कौशल ने तेजी से उस चोर का पीछा करते हुए उस को रंगे हाथों पकड़ा इसी बीच दर्जनों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और चोर की जमकर धुनाई की गई बताते चलें कि रुपईडीहा का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह की वारदात अक्सर सुनाई पड़ी है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






