बहराइच। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित एप्लीकेशन UPCOP के बारे में जागरूक किया गया। थाना दरगाह शरीफ ने आर्य कन्या इंटर कालेज में छात्राओं को UPCOP की मदद से मिलने वाले 27 प्रकार की सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों को बताया। प्रभारी निरीक्षक ने छात्रों के मन मस्तिष्क में उत्पन्न होने वाले संभावित अपराध के प्रति सचेत करते हुए उन्हें पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई|
UPCOP के विभिन्न प्रकार की सेवाओं का ज्ञान कराया तथा पुलिस की सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर है। किसी घटना या दुर्घटना के बाद पुलिस की मदद के लिये अब बार-बार थाना के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपके कई काम स्मार्टफोन के जरिये ही हो जायेंगे। फिर ओवो चाहे ई-एफआईआर हो या फिर चोरी हुए वाहनों की रिकवरी की जानकारी हो। कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाना हो या फिर किसी धरना प्रदर्शन की अनुमति लेनी हो। गाड़ियों की चोरी, लूट की घटनाएं, मोबाइल स्नैचिंग, बच्चों की गुमशुदगी और साइबर अपराध से जुड़े मामलों में यूपी पुलिस के मोबाइल एप्लीकेशन ‘यूपी कॉप एप’ का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस टीम व विद्यालय के अध्यापक गण तथा छात्र उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






