बहराइच। वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा किये जाने के उद्देश्य से कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच के तत्वावधान में 01 से 07 अक्टूबर 2019 तक ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ आयोजित किया जायेगा। वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय से लेकर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के आस-पास के स्थानों एवं ग्रामों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर समाज के सभी वर्गो को वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह के प्रथम दिन 01 अक्टूबर 2019 को प्रातः 09ः30 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा/मोतीपुर ईको परिसर में जागयकता गोष्ठी, रैली, निबन्ध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, 02 को प्रातः 09ः00 बजे से पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक कतर्नियाघाट स्थित आम्बाघाट से खाता कारीडोर तक गेरूआ नदी के किनारे सफाई अभियान एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार 03 अक्टूबर 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक मूर्तिहा एस.एस.बी. कैम्प पर एस.एस.बी. कार्मिकों की निबन्ध लेखन प्रतियोगिता तथा ग्राम सलारपुर के स्कूली छात्रों की मिट्टी माॅडल प्रतियोगिता, 04 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक ग्राम गंगापुर स्थित मण्डी परिसर में मानव-वन्य जीव संघर्ष निवारण जागरूकता गोष्ठी, 05 को प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक कतर्नियाघाट ईको अवयरनेस सेन्टर नावघाट कतर्नियाघाट गैंगटिक डाॅलफिन मेला क्विज़्ा जागरूकता शिविर एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न होगा। वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह ने बताया कि ‘‘वन्य प्राणी सप्ताह’’ अन्तर्गत 06 अक्टूबर 2019 को प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक ग्राम राणाफार्म, सिरसियनपुरवा तथा सुजौली के जूनियर विद्यालय तथा 07 अक्टूबर 2019 को प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक ग्राम धर्मापुर, मंझाव, उर्रा व नैनिहा जूनियर विद्यालय में वन्य जीवों से सम्बन्धित जागरूकता शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। श्री सिंह ने आमजन से अपील की है कि वन्य प्राणी सप्ताह अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में सहयोग प्रदान करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






