बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षा/जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बैंक प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि विधानसभा बलहा के उप निर्वाचन-2019 को मद्देनज़र रखते हुए शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा अन्तर्गत आने वाली बैंक शाखाओं पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर्स, होर्डिंग्स, पोस्टर आदि प्रदर्शित किये जायें तथा बैकों में प्रयुक्त होने वाली जमा, निकासी इत्यादि पर्चियों पर मतदान दिवस 21 अक्टूबर 2019 की मोहर लगायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जहाॅ पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा है, ऐसे क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाएं विशेष प्रयास करें, ताकि मतदान प्रतिशत में इज़ाफा हो सके।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सकारात्मक सोच के साथ ऋण से सम्बन्धित पत्रावलियों का अधिक से अधिक निस्तारण करायें। श्री कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी रोज़गारपरक योजनाओं का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक बेरोज़गार लोगों को स्वावलम्बी बनाया जाये। इसलिए सभी बैंक अधिकारी सकारात्मक सोच तथा बेरोज़गारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए ऋण पत्रावलियों को समय से निस्तारित करें, किसी भी मामले को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि त्रिमासिक बैठक से पूर्व बैंकों के जिला समन्वयक के साथ विभाग द्वारा प्रेषित ऋण पत्रावलियों के अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में अवश्यक विचार-विमर्श कर लिया जाय। आर.सी. वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिया गया कि तहसीलों से बेहतर समन्वय कर वसूली की प्रगति को बढ़ाया जाय। श्री कुमार ने कहा कि वसूली में अपेक्षित प्रगति के लिए सम्बन्धित बैंक तहसीलों को वाहन इत्यादि की सुविधा भी प्रदान करें। श्री कुमार ने एल.डी.एम. को निर्देश दिया कि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले बैंक प्रतिनिधियों के कन्ट्रोलिंग आफिसर्स को पत्र भिजवाया जाय। डीएम ने सभी बैंकों को मानक के अनुसार सी.डी. रेशियो मेनटेन करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन प्रभारी लीड बैंक प्रबन्धक आर.वी.एस. राजपूत ने किया। इस अवसर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी एस.के. पाण्डेय, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एस. दुबे, जी.एम.डी.आई.सी. मोहन चन्द्र शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, आर.बी.आई के प्रतिनिधि एस. वर्मा सहित अन्य बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






