बहराइच। आसन्न त्यौहारों श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने दुर्गा पूजा व राम लीला समितियों के पदाधिकारियों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनायें तथा शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कहीं से कोई भी सूचना प्राप्त हो तो उसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के अम्नो-अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से पूर्व की भांति आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। बैठक के माध्यम से श्री कुमार ने आमजन से अपील की है कि त्यौहारों के दौरान ऐसा आचरण न करें जिससे किसी दूसरे वर्ग विशेष की भावनाएं आहत हों। बलहा उप निर्वाचन की अधिसूचना प्रभावी होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी से अपेक्षा की कि त्यौहार के दौरान ऐसा कोई कृत न करें जिससे आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्यौहार के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के लिए अभी से आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करा लिए जायं। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नगर का भ्रमण कर जुलूस मार्गों के आवश्यक मरम्मत, बिजली व टेलीफोन के ढीले तारों को ठीक कराने की कार्रवाई के साथ साथ साफ-सफाई, प्रकाश आदि के समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा दें। उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये कि श्री दुर्गा प्रतिमा स्थल के साथ-साथ जुलूस मार्गों पर आवश्यक प्रकाश आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा लें। जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि श्री दुर्गा प्रतिमा स्थल तथा विसर्जन स्थलों की साफ-सफाई व चुनाकारी आदि का कार्य समय से करा दें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि त्यौहारों के दौरान गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी और कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसा कार्य न करें कि जिससे एक दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हों। त्यौहारों के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी से सहयोग प्रदान करने तथा पारम्परिक मार्गो पर ही जुलूस का संचालन किये जाने तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने की अपील की है। बैठक के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजे खां, पं. हनुमान प्रसाद शर्मा, मनोज गुप्ता, दीपक सोनी ‘‘दाऊ जी’’ दुर्गा पूजा महा समिति के महामंत्री सुदामा प्रसाद मिश्रा, राधे श्याम त्रिपाठी सहित अन्य संभ्रान्त जनों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, विसर्जन स्थल तथा विसर्जन मार्गों पर साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक प्रबन्ध कराये जाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। बैठक की विशेषता यह रही कि जिला प्रशासन व मौजूद संभ्रान्तजन द्वारा इस बात का संकल्प लिया गया कि आसन्न त्यौहारों को इस प्रकार से मनाया जाये कि जनपद पर लगे अतिसंवेदनशील जिले के टैग से मुक्ति मिल जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण के रवीन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, नानपारा के राम आसरे वर्मा, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मोतीपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाबू राम व मधुसूदन आर्य सहित पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी उमा शंकर पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, नगर पंचायत रिसिया के चेयरमैन महमूद अहमद, पूर्व चेयमैन न.पा.परि. बहराइच हाजी रेहान खाॅ, जय प्रकाश शर्मा, रूमी मियाॅ, राघवेन्द्र सिंह सहित अन्य संभ्रान्तजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






