बहराइच। गाॅंधी जयन्ती के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान 02 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा का निर्धारण किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए कार्यक्रमों को सम्पन्न कराया जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि 02 अक्टूबर को गाॅधी जयन्ती समारोह का शुुभारम्भ प्रातः 06ः30 बजे बच्चों की प्रभातफेरी से होगा और इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से क्रास कंट्री दौड़ आयोजित की जायेगी। प्रातः 08ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तत्पश्चात सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष/हाल में महात्मा गाॅंधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा तथा गोष्ठी आयोजित कर गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जायेगा। गाॅंधी जयन्ती के अवसर पर प्रातः 09ः30 बजे जनपद के शहरी क्षेत्रों, नगर पंचायतों एवं गाॅवों में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मलिन बस्ती में सफाई एवं स्वच्छता के कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र स्थित एक-एक मलिन बस्ती तथा जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक विकास खण्ड में स्थित एक-एक मलिन बस्ती का चिन्हींकरण कर पूर्ण स्वच्छता एवं सफाई करायेंगे। प्रातः 10ः00 बजे कुष्ठ आश्रम/जिला चिकित्सालय में कुष्ठ रोगियों की पहचान, चिकित्सा एवं कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रम, राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन में छात्रों एवं छात्राओं द्वारा आज के परिप्रेक्ष्य में महात्मा गाॅधी जी के जीवन से सम्बन्धित चित्रकला एवं उनके विचारों की प्रतियोगिता, तारा गल्र्स इण्टर कालेज में छात्राओं द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा गाॅधी इण्टर कालेज में वर्तमान परिवेश में सत्य एवं अहिंसा का महत्व विषयक निबन्ध तथा गाॅधी जी के विचारों की प्रासंगिकता विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रातः 10ः00 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में महात्मा गाॅंधी जी के विचारों एवं आदर्शों के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी तथा पीपल चैराहा स्थित श्री गाॅधी आश्रम में चरखा द्वारा सूत कातने की प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण तथा खादी एवं अन्य स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन एवं उनके प्रयोग तथा बिक्री को प्रोत्साहित करने हेतु गोष्ठी आयोजित की जायेगी। गाॅंधी जयन्ती के अवसर पर जेल में भी प्रेरणादायक कार्यकमों का आयोजन किया जायेगा। गाॅंधी जयन्ती के पुनीत अवसर पर ग्राम पंचायतों में गोष्ठी आयोजित होंगी जिसमें महात्मा गाॅंधी जी के विचारों एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा विकास सम्बन्धी शासन की प्राथमिकताओं से जन-सामान्य को अवगत कराते हुए उन्हें अपेक्षित सहयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत किसी एक गाॅव मंे आयोजित गोष्ठी में उप जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। सुविधा को देखते हुए स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जायेगा। साथ ही जेल में भी प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, नानपारा के राम आसरे वर्मा, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाबू राम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी उमा शंकर पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा शिक्षण संस्थाओं व अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






