बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 (अ.जा.) बलहा के उप निर्वाचन 2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से उप निर्वाचन के दौरान नकदी, शराब या अन्य वस्तुओं के वितरण पर नजर रखने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन उड़न दस्ते/स्थैतिक निगरानी दल बनाये गये हंै। यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि मतदाता की संतुष्टि के लिए नकदी, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण रिश्वत है और यह एक दण्डनीय अपराध है। श्री यादव ने आमजन को सुझाव दिया है कि उड़न दस्तों द्वारा जब्ती की कार्यवाही से बचने के लिए निर्वाचन के दौरान रू. 50000=00 (पचास हजार रूपये मात्र) से उपर की नकदी को साथ ले जाते समय उस धन के स्त्रोत और उसके अंतिम प्रयोग को दर्शाने वाले समुचित दस्तावेज अपने साथ अवश्य रखें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






