बहराइच। प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों में अवसंरचना व सेवाओं की उपलब्धता सामाजिक विकास और संरक्षण, आर्थिक एवं आजीविका में विविधता के 101 मानकों पर सर्वे कराये जाने तथा सर्वे में चिन्हित ‘‘क्रिटिकल गैप्स’’ के आधार पर ग्राम पंचायत डेवलपमेन्ट प्लान (जी.पी.डी.पी.) वर्ष 2020-21 तैयार किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जनपद की समस्त 1054 ग्राम पंचायतों के सर्वेक्षण एवं विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाओं के संकलन के सम्बंध में संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान कृषि, पशुपालन, मछली पालन, ग्रामीण आवास, शुद्ध पेयजल, सड़के, ग्रामीण विद्युतीकरण, गैर पाराम्परिक ऊर्जा, गरीबी उन्मूलन कार्यक्र्रम, शिक्षा, बाजार एवं मेले, स्वास्थ्य और स्वच्छता, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सामुदायिक सम्पत्तियों का रख-रखाव, परिवार कल्याण, कमजोर वर्गो का कल्याण, लघु सिचाई, सामाजिक वानिकी, लघु वन उपज, लघु उद्योग, खाद्यी गांव व कुटीर उद्योग, ईंधन और चारा, वयस्क और गैर औपचारिक शिक्षा, पुस्तकालय, सांस्कृतिक गतिविधियां, भूमि व्यवस्था इत्यादि से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री चैहान ने निर्देश दिया कि सर्वे कार्य के लिए जो अधिकारी व कर्मचारी लगाये जाये सम्बन्धित कार्यालाध्यक्ष उन्हें सर्वे कार्य के सम्बंध में भली-भांति जानकारी प्रदान कर दें ताकि त्रुटिरहित सर्वे कार्य सम्पन्न कराया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान जिला वृक्षारोपण समिति की भी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने बताया कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण का जियो टैगिंग कार्य अभी पूर्ण नही किया गया है ऐसे विभाग तत्काल जियो टैगिंग कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें यह भी बताया कि निकट भविष्य में वृक्षारोपण कार्य का थर्ड पार्टी द्वारा मानीटरिंग की जायेगी। इसको ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित विभाग भली-भांति कराये गये वृक्षारोपण के अद्यतन स्थिति का स्वयं निरीक्षण कर ले। उन्होनें शासन द्वारा इस वर्ष के लिए निर्धारित किये गये वृक्षारोपण लक्ष्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, पीडीडीआरडीए अनिल सिंह, डीसी एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






