बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 (अ.जा.) बलहा के उप निर्वाचन 2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने पेट्रोल पम्पों के स्वामियों को निर्देश दिया है कि प्रचार-प्रसार हेतु उम्मीदवारों के वाहनों में पेट्रोल/डीज़ल की आपूर्ति करके उन्हें विक्रय की रसीद अवश्य उपलब्ध करायी जाय तथा प्रत्याशियों को उपलब्ध करायी गयी ईंधन आपूर्ति की रसीद निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी बहराइच को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस सम्बन्ध में जिले के समस्त सिनेमा थियेटर के प्रबन्धकों को भी निर्देशित किया गया है कि यदि किसी प्रत्याशी/उम्मीदवार द्वारा स्लाइड के माध्यम से चुनाव प्रसार किया जाता है तो उस पर किये गये व्यय का विवरण निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी बहराइच/रिटर्निंग आफिसर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






