बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 (अ.जा.) बलहा के उप निर्वाचन 2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से उप निर्वाचन के दौरान पुस्तिकाओं, पोस्टरों व पम्पलेट इत्यादि के मुद्रण के अनुवीक्षण के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने समस्त मुद्रणालयों को आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र एवं दिशा निर्देश इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये हैं कि तद्नुसार ही उप निर्वाचन 2019 से सम्बन्धित पम्पलेट, पोस्टरों, पुस्तिकाओं इत्यादि के मुद्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। श्री यादव ने बताया कि लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 127-क की अपेक्षाओं का उल्लंघन राज्य के संगत कानूनों के अन्तर्गत मुद्रणालयों के लाइसेंस के प्रतिहस्ताक्षर सहित बड़ी कार्यवाही को आमंत्रित करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






