बहराइच। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में 01 नवम्बर 2019 से 28 फरवरी 2020 तक धान की खरीद प्रस्तावित है। तहसील स्तर पर धान खरीद सुचारू रूप से सम्पन्न कराने व प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन कर दिया गया है। उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित की गयीं तहसील स्तरीय समिति में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक संयोजक होंगे। जबकि प्रत्येक क्रय एजेन्सी के तहसील/ब्लाक मुख्यालय का एक प्रभारी, ए.डी.सी.ओ. सहकारिता, मण्डी सचिव, कृषि विभाग के अधिकारी, बाॅट-माप विभाग के अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी द्वारा नामित 02 प्रगितिशील कृषक समिति के सदस्य होंगे। उपरोक्त कमेटी सप्ताह में न्यूनतम एक बार बैटक कर धान क्रय व सी.एम.आर. सम्प्रदान आदि की समीक्षा व अनुश्रवण करेगी तथा समस्याओं का समाधान कराते हुए जिला खरीद अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करेगी। इसी प्रकार यदि किसी क्रय केन्द्र पर धान की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं आ पाती है एवं कृषक संतुष्ट नहीं है तो वह तहसील स्तर पर कार्यरत क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के यहाॅ अपील कर सकते हैं। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की अध्यक्षता में विश्लेषण समिति जिसमें मण्डी समिति के सचिव/ग्रेडर, सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी व 02 स्वतन्त्र कृषक सदस्य होंगे, विलम्बतम 48 घण्टे में कृषक के सम्मुख विश्लेषण कर निर्णय लेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






