बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में 01 नवम्बर 2019 से प्रस्तावित धान की खरीद अन्तर्गत मण्डियों में धान की प्रतिस्पर्धापूर्ण नीलामी के लिए दिन में 02 बार पूर्वान्ह 11ः00 बजे और अपरान्ह 03ः00 बजे बोली लगायी जायेगी। बोली के समय मण्डी सचिव, मण्डी परिसर में संचालित क्रय संस्थाओं के क्रय केन्द्र प्रभारी तथा व्यापारी प्रतिनिधि उपसिथत रहेंगे। नीलामी प्रक्रिया की यथासंभव वीडियो रिकार्डिंग भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि नीलामी में फेयर एवरेज क्वालिटी (एफ.ए.क्यू.) धान की बोली समर्थन मूल्य से नीचे आती है, तो उसे क्रय एजेन्सी द्वारा खरीद लिया जायेगा। श्री कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त प्रक्रिया का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






